Covid-19
कोरोना वायरस की वैक्सीन से दुनिया अभी कितनी दूर ? अमरीका में कोरोना वायरस से अब तक 181,265 लोगों की जान जा चुकी है. सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन ने कहा, सितंबर मध्य तक कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख हो सकती है. अमरीका ने 15 करोड़ रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट किट खरीदे हैं. ये टेस्ट किट 15 मिनट में नतीजा दे सकते हैं. स्पेन में छह साल के बच्चों के लिए स्कूल में फ़ेसमास्क पहनना अनिवार्य बना दिया गया है. लोगों को काम पर जाने के लिए उत्साहित करने के लिए ब्रितानी सरकार एक मीडिया केंपेन चलाएगी. जर्मनी के एक आला अधिकारी ने कहा है कि 'कोरोना वायरस एक बार फिर देश में पैर रख चुका है.' नागरिकों को हाई रिस्क देशों में न जाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. पेरिस और आसपास के इलाक़ों में सभी के लिए फ़ेसमास्क पहनने की नियम लागू. पेरिस और आसपास के इलाक़ों में सभी के लिए फ़ेसमास्क पहनने की नियम लागू. फ़्रांस में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,379 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 45 लाख हो गई है. वहीं इस वायरस से अब तक 833,318 लोगों की मौत हो चुकी है.